गे कपल (Gay Couple) अमित शाह (Amit Shah)और आदित्य मदिराजु (Aditya Madiraju) को जल्द ही पहला बच्चा होने वाला है. उन्हें संतान का सुख हासिल होने वाला है. सरोगेट, (Surrogate)एग डोनर्स (Egg Donor)और जेस्टेशनल के ऑप्शन्स पर इन्होंने काफी विचार किया. बाद में उन्होंने फैसला लिया कि विट्रो फर्टिलाइजेशन (Vitro Fertilization) के जरिये वो अपनी संतान (Child)हासिल करेंगे. आदित्य का मानना है कि परिवार में एक बच्चा जब आता है. तब हर चीज पहले से बेहतर हो जाती हैं. इस बच्चे के जरिये वो अपने जैसे लोगों के लिए एक दिशा भी देना चाहते हैं. ऐसा कर गे कपल्स के लिए वो एक रास्ता भी निकालना चाहते हैं. क्योंकि उनका मानना है कि आने वाला बच्चा हम जैसे लोगों की मदद भी कर सकता है.
#gaycouplebecomeparent
#gaycouple
#vitrofertilization